Chatra : पुलिस और टीपीसी उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई. उग्रवादी ग्रामीणों और बच्चों को सहारा बनाकर भागने में सफल रहा. यह मुठभेड़ जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के चतरा और लातेहार सीमा पर हुई. जहां उग्रवादियों और पुलिस के बीच ग्रामीण और बच्चों के आ जाने के कारण एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर जवानों ने गोलियां उग्रवादियों पर नहीं चलाई.
एक सौ राउंड जिंदा गोली बरामद
हालांकि इस दौरान एएसपी निगम प्रसाद और उनकी टीम ने हवाई फायरिंग कर जंगल में भाग रहे नक्सलियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन उग्रवादी भागने में सफल रहा. अभियान के दौरान जंगल से ही नक्सलियों के उपयोग में आने वाले दैनिक उपयोग के सामान, बर्तन, नक्सली वर्दी साहित्य व थ्री नॉट थ्री का एक सौ राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे उग्रवादी
एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा और लातेहार जिले के सीमा क्षेत्र पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से टीपीसी उग्रवादी इकट्ठा हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने एएसपी अभियान निगम प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम बनाकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
उग्रवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की
अभियान के दौरान ही टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के जंगलों में पुलिस का सामना उग्रवादियों से हो गया. जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, मौके पर पुलिस की टीम को देख घबराए नक्सलियों ने ग्रामीणों का सहारा जा जवानों पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा. जिसके बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.