Raipur : छत्तीसगढ़ से नक्सल मुठभेड़ की खबर आयी है. राज्य के नारायणपुर जिले में आज शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है. इसमें छह नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है.
Chhattisgarh: Six bodies of Naxals recovered in ongoing encounter with security forces in Narayanpur
Read @ANI story | https://t.co/qRptt0TZbX#naxalite #encounter #Chhattisgarh pic.twitter.com/NiM46AzpiK
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2025
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इस खबर के बाद सुरक्षाबलों को उस इलाके में भेजा गया. सुरक्षाबलों की आहट सुनते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी.
नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद होने के बाद दोपहर को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव, एके-47/एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री सहित अन्य चीजें बरामद की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है.