Search

ममता सरकार पर हमलावर हुए पीएम मोदी, कहा, टीएमसी के राज में बेटियों के लिए अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं

 Durgapur :  पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल आदि क्षेत्र शामिल थे.

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुर्गापुर और रघुनाथपुर में कारखानों को नयी तकनीक से लैस किया जा रहा है. इनमें 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस्पात नगरी होने के नाते  दुर्गापुर भारत की जनशक्ति का केंद्र भी है.  देश के विकास में दुर्गापुर की महत्वपूर्ण भूमिका है. विकास परियोजनाएं कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी और इस्पात नगरी की पहचान को मजबूत करेंगी.

 

पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि  टीएमसी भ्रष्टाचार और अपराध के माध्यम से राज्य की शिक्षा प्रणाली पर हमला कर रही है. टीएमसी सरकार के भ्रष्टाचार के कारण हजारों शिक्षक बेरोजगार हैं. अदालत ने भी कहा कि यह एक व्यवस्थित धोखाधड़ी है. 

 

 श्री मोदी ने कहा, बंगाल में टीएमसी सरकार के राज में बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है.पश्चिम बंगाल में बेटियों के लिए अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना में टीएमसी ने अपराधियों को बचाया. देश इस घटना से उबर भी नहीं पाया था कि एक और कॉलेज में एक बेटी के साथ अत्याचार हुआ और इस मामले में आरोपी का संबंध टीएमसी से है.

 

पीएम ने कहा कि  भाजपा के लिए बंगाली गौरव सर्वोपरि है. लेकिन यहां क्या हो रहा है? टीएमसी ने अपने फायदे के लिए पश्चिम बंगाल की पहचान  खतरे में डाल दी  है.  वे घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं और घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज हासिल करने में मदद कर रहे हैं.  इसके लिए अब एक पूरा तंत्र विकसित हो गया है.  यह बंगाली संस्कृति के लिए खतरा है. तुष्टिकरण के लिए टीएमसी ने सारी हदें पार कर दी है. 

 

 
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में निवेश और रोज़गार सृजन के ख़िलाफ़ है.  मुर्शिदाबाद जैसे दंगे पश्चिम बंगाल में होते हैं और पुलिस एकतरफ़ा कार्रवाई करती है. पश्चिम बंगाल में न्याय की कोई किरण नहीं दिखती. राज्य सरकार राज्य के लोगों की जान की रक्षा नहीं कर सकती.

 

पीएम ने कहा, पश्चिम बंगाल का युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश है,  छोटे-छोटे कामों के लिए भी युवाओं को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है आज यहां नये उद्योग आने की बजाय पुराने भी बंद हो रहे हैं.

 

पीएम ने कहा, हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है.   यह सावन का पवित्र महीना है. इस पवित्र समय के दौरान, मुझे पश्चिम बंगाल के विकास के उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला.. भाजपा के पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने हैं.  

 

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए काफी काम किया गया है.  पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में से एक है जहां वंदे भारत ट्रेनें बड़ी संख्या में चलाई जा रही हैं. कोलकाता मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है.

 

रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. आज पश्चिम बंगाल को दो नये रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किये गये हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्गापुर में रोड शो किया. 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp