Search

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट, राहुल ने कहा,  मैं रॉबर्ट, प्रियंका के साथ हूं, सच्चाई की जीत होगी

New Delhi :   रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम भूमि सौदे में  ईडी द्वारा चार्जशीट (मनी लॉन्ड्रिंग मामला)  दाखिल किये जाने को लेकर कांग्रेस आगबबूला है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है. ताजा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है.

 My brother-in-law has been hounded by this government for the last ten years. This latest chargesheet is a continuation of that witch hunt.

 

 

 

 राहुल गांधी ने  लिखा कि मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है.  मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए सक्षम हैं.  वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे. आखिरकार सच्चाई की जीत होगी.

 


 
कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने कहा,  रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट एक राजनीतिक पटकथा है.मोदी सरकार ने 10 सालों से विपक्षी परिवारों को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों को तैनात कर रखा है.  फिर भी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक भी दोषसिद्धि हासिल करने में विफल रही है.  भाजपा का मकसद राजनीतिक कारणों से नेताओं को परेशान करना है.

 

 

सिद्दारमैया ने एक्स पर पोस्ट किया.  हम रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.  भारत ऐसा लोकतंत्र नहीं हो सकता जहाँ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग राजनीतिक प्रतिशोध के हथियार हों. सत्य की जीत होगी. 

 


सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, रॉबर्ट वाड्रा की धरपकड़ मोदी सरकार द्वारा धमकाने और उत्पीड़न का एक और कुत्सित प्रयास है, जो बुरी तरह विफल होगा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा कि 3.5 एकड़ ज़मीन की बिक्री और ख़रीद कब से अवैध या आपराधिक हो गयी.

 

 

उन्होंने कहा कि एक इंच भी सरकारी ज़मीन आवंटित नहीं की गयी है. किसी स्टाम्प शुल्क की चोरी नहीं की गयी है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा कि ज़मीन की बिक्री या ख़रीद या भूमि परिवर्तन के लिए किसी क़ानून, नियम या विनियम का उल्लंघन नहीं किया गया है. सुरजेवाला ने कहा कि सत्य की जीत होगी. 

 

 

 

Follow us on WhatsApp