Ranchi: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो को पत्र लिखकर धनबाद के उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी और बाघमारा के अंचल अधिकारी के खिलाफ सदन की अवमानना और सभा-सदस्य के विशेषता हनन की कार्रवाई आरंभ करने का आग्रह किया है. राय ने आरोप लगाया कि धनबाद जिला प्रशासन आरोपी अतिक्रमणकारियों के साथ मिलीभगत कर रहा है और जानबूझकर अतिक्रमण नहीं हटा रहा है.
क्या है पूरा मामला
सरयू राय ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को विधानसभा में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री ने कहा था कि अतिक्रमित भूमि को 8 सितंबर 2025 तक अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा. लेकिन निर्धारित तिथि पर अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
राय ने कहा कि यह विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन का उल्लंघन है और सदस्य और सभा के विशेषाधिकार का हनन है. सरयू राय ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वे उपायुक्त धनबाद, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद और अंचल अधिकारी बाघमारा के खिलाफ सदन की अवमानना और सदस्य एवं सभा के विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई आरंभ करने की अनुमति दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment