Search

IPL का नया कार्यक्रम आने पर नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

London: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जून के बाद कार्यक्रम काफी व्यस्त है. और अगर आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल नये सिरे से आयोजित होते हैं, तो इंग्लैंड के क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे. ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने यह जानकारी दी.
आईपीएल बायो बबल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद लीग पिछले सप्ताह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. अब इसे या तो सितंबर के आखिर में टी20 विश्व कप से पहले या नवंबर के मध्य में आयोजित किया जा सकता है.इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर दोनों समय व्यस्त होंगे. उन्हें सितंबर और अक्टूबर में बांग्लदेश और अक्टूबर जाना है. जबकि टी20 विश्व कप के ठीक बाद एशेज श्रृंखला खेली जायेगी.

एफटीपी शेड्यूल काफी व्यस्त है तो हो सकती है परेशानी - जाइल्स

जाइल्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि हमारा एफटीपी शेड्यूल काफी व्यस्त है. पाकिस्तान और बांग्लादेश का दौरा है. आईपीएल की विभिन्न टीमों में इंग्लैंड के 11 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं. जाइल्स ने कहा कि हमें नहीं पता कि आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल क्या होगा और ये कब और कहां होंगे. इस सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों से हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है.
उन्होंने कहा कि हमें टी20 विश्वकप और उसके बाद एशेज श्रृंखला खेलनी है. अपने खिलाड़ियों के कार्यभार का भी ध्यान रखना है. जाइल्स ने इन सुझावों को खारिज किया कि ईसीबी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. जिसने पहले कहा था कि आईपीएल खेलने के कारण उसके खिलाड़ी जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं. जाइल्स ने कहा कि न्यूजीलैंड का परिदृश्य अलग था. उस श्रृंखला का कार्यक्रम जनवरी के आखिर में बना था और तब तक खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुके थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp