Lagatar Desk
दुनिया भर में जिस एपस्टिन फाइल्स के 90 हजार डोक्यूमेंट्स का इंतजार किया गया है, उसमें से 65 तस्वीरें जारी कर दी गई हैं. एक तस्वीर में दुनिया के अमीरों में से एक बिल गेट्स महिला के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर ने अमेरिका में हंगामा खड़ा कर दिया है. 19 दिसंबर यानी शुक्रवार को एपस्टिन फाइल्स की सारे डोक्यूमेंट्स जारी कर दिये जायेंगे.
कहा जा रहा है कि एप्सिटन फाइल्स के 90 हजार डोक्यूमेंट्स का जखीरा जारी होने के बाद दुनिया भर के कई देशों में तूफान खड़ा हो सकता है. दुनिया के बहुत सारे बड़े राजनेता, उद्योगपति और रणनीतिकार इस खुलासे के बाद बेनकाब हो सकते हैं. अंदेशा तो यहां तक लगाया जा रहा है कि कई देशों में सरकार पलट सकती है.


Leave a Comment