Search

ESIC ने झारखंड के विभिन्न जिलों में चिकित्सा सेवाओं के लिए टेंडर आमंत्रित किए

Ranchi : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में बीमित श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संशोधित मेडिकल इंश्योरेंस मेडिकल प्रैक्टिशनर (mIMP) योजना के तहत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति/अनुबंध के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं. इसमें प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर, इंश्योरेंस मेडिकल प्रैक्टिशनर (IMP), ई-केमिस्ट और ई-डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं.

 

जारी नोटिस के अनुसार रांची, बोकारो, गिरिडीह, पाकुड़, गुमला, सिमडेगा, चतरा, दुमका, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, गोड्डा, देवघर और रामगढ़ सहित कुल 14 जिलों में यह प्रक्रिया चलाई जा रही है. हर जिले में mIMP, ई-केमिस्ट और ई-डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए अलग-अलग स्थानों पर नियुक्ति की जाएगी.

 

टेंडर आवेदन की तिथि 27 नवंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गई है. ईएसआईसी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन देने मात्र से चयन नहीं होगा, बल्कि संबंधित क्षेत्र में आवश्यकता के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आवेदक ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या रांची क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp