Search

ईएसएल के अधिकारियों को मिला चेयरमैन अवार्ड

Bokaro : वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल के अधिकारियों को अपने अनुकरणीय प्रदर्शन और संगठन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जुलाई 2022 में चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया. राजेश पांडे (प्रमुख - कराधान), दलजीत कुकरेजा (प्रमुख - कैपेक्स और अरीबा कार्यान्वयन), उत्तम सिन्हा (प्रमुख - एसएपी पीएम-एमएम मॉड्यूल), राहुल अंबस्था (हेड -ऐओ एंड बीई), ज्ञान शंकर तिवारी (लीड डिजिटल फंक्शन), विकाश कुमार राणा (लीड प्राइमरी स्टील मेकिंग इंचार्ज) और स्वागत एस रथ (प्रमुख तकनीकी सेल)  ईएसएल की ओर से विजेता रहे. वेदांता की प्रत्येक सहायक कंपनियों के लीडर्स की भागीदारी से आयोजन सफलता पूर्ण रहा. इन विजेताओं के अनुभव से ईएसएल के बाकी अधिकारियों को और सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं पूरे समूह की कार्यनीति की नींव को मजबूती मिलेगी. यह न केवल ईएसएल की, बल्कि पूरे वेदांता समूह के लिए गौरव का विषय है. ईएसएल को हमेशा ऐसी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है और वे हमेशा इस बात की पुष्टि करते आये हैं कि वे अपने कर्मचारियों को काम करने के लिए एक सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करता है. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-three-people-of-same-family-murdered-in-khunti/">BIG

BREAKING : खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पैसे के लेनदेन के कारण घटना को दिया अंजाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp