स्टील लिमिटेड को इंडस्ट्री सेक्टर सेफ्टी एक्सीलेंस कैटेगरी के तहत ग्रीनटेक सेफ्टी अवॉर्ड 2020 दिया गया है. साथ ही कोरोना प्रोटेक्शन इनीशिएटिव कैटेगरी के तहत ग्रीनटेक कोरोना वॉरियर अवॉर्ड 2020 से भी सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन महाबलीपुरम,तमिलनाडु में किया गया. इसे भी पढ़े:रांचीः">https://lagatar.in/corona-infected-patients-under-five-hundred-in-state-3-districts-corona-free/27538/">रांचीः
राज्य में कोरोना संक्रमण का दायरा पांच सौ के नीचे, 3 जिले कोरोना मुक्त
कार्यस्थल पर हादसों को कम करने के लिए दिया गया अवॉर्ड
ईएसएल को ग्रीनटेक सेफ्टी अवॉर्ड कार्यस्थल पर घटनाओं को कम करने और उपलब्धियों को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए दिया गया है. वहीं ग्रीनटेक कोरोना वॉरियर अवार्ड महामारी में कंपनी द्वारा दर्शाये गये समर्पण उपलब्धियों के लिए मिला. ईएसएल दोनों श्रेणियों में एक शीर्ष संगठन के रूप में उभरा है. इसे भी पढ़े:कुंबले">https://lagatar.in/ashwin-truly-deserves-kumbles-great-legacy/27517/">कुंबलेकी महान विरासत के सच्चे हकदार हैं अश्विन
ग्रीनटेक फाउंडेशन भारत के लिडिंग संगठनों में से एक
ग्रीनटेक फाउंडेशन भारत के अव्वल संगठनों में से एक है. ग्रीनटेक कॉर्पोरेट दुनिया में पर्यावरण प्रबंधन, सीएसआर और एचआर के क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के लिए समर्पित है. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/two-ips-of-dg-and-adg-rank-of-jharkhand-will-go-on-central-deputation/27507/">झारखंडके डीजी और एडीजी रैंक के दो आईपीएस जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
कार्यक्रम में ईएसएल के विभिन्न लोग मौजूद
आशीष रंजन( हैड कंयुनिटी रिलेशंस) निधी चावड़ा(सीनियर ऑफिसर, सीएसआर विभाग), समनीनेसाई किरण(वरिष्ठ इंजीनियर सेफ्टी) ईएसएल स्टील लिमिटेड इस मौके पर मौजूद थे. इसे भी पढ़े:बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-nutrition-not-found-for-five-months-dream-of-malnutrition-free-is-incomplete/27512/">बेरमो:पांच माह से नहीं मिला पोषाहार, कुपोषण मुक्त का सपना अधूरा
पुरस्कार संगठन के लिए गर्व का प्रतीक
कंपनी के सीईओ पंकज मल्हान ने की खुशी जाहिर कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ पंकज मल्हान भी उपस्थित थे. मल्हान ने कहा ईएसएल के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित ग्रीनटेक फाउंडेशन ने सम्मानित किया है. यह पुरस्कार किसी भी संगठन के लिए गर्व का प्रतीक है. इसे भी पढ़े:बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-nutrition-not-found-for-five-months-dream-of-malnutrition-free-is-incomplete/27512/">बेरमो:पांच माह से नहीं मिला पोषाहार, कुपोषण मुक्त का सपना अधूरा

Leave a Comment