Ranchi : केंद्र सरकार ने हाल ही में दवाइयों पर GST घटाकर आम जनता को राहत देने का फैसला लिया था. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि लोगों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा. शहर के मेडिकल स्टोरों पर दवाइयां अब भी पुराने दामों पर बेची जा रही हैं.
थोक में कम दाम, पर रिटेल में पुराना रेट
22 सितंबर से ही थोक व्यापारियों (wholesalers) को दवाइयां 6.25% कम दाम पर मिलने लगी हैं. यानी MRP से डिस्काउंट करके बिलिंग हो रही है. इसका फायदा अभी केवल दवा दुकानदारों को मिल रहा है.
दुकानदारों का तर्क- नया स्टॉक आने तक पुराने दाम
दवा दुकानदारों का कहना है कि जब तक कंपनी की ओर से नया स्टॉक नहीं आता, तब तक वो पुराने MRP पर ही दवाइयां बेचेंगे.
उनका कहना है कि कंपनी जब नए स्टॉक की सप्लाई करेगी, तब पैकिंग पर नया (कम) MRP लिखा रहेगा. उसी समय आम जनता को सस्ती दवाइयां मिल पाएंगी.
फिलहाल फायदा सिर्फ रिटेलर्स को
इस स्थिति में अभी दवा दुकानदारों को अतिरिक्त मार्जिन मिल रहा है. यानी उन्हें थोक में दवाइयां कम रेट पर मिल रही हैं, लेकिन वे ग्राहकों को उसी पुराने रेट पर बेच रहे हैं. इससे आम लोगों तक राहत नहीं पहुंच पा रही है.
Leave a Comment