Khunti: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को खूंटी पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण में किफायती आवास परियोजना जमुआदाग का कुसुम टांड़ में भूमि पूजन किया. जानकारी के अनुसार किफायती आवास परियोजना जमुआदाग में लगभग 1.64 एकड़ जमीन में 210 लाभुकों को आवास दिया जाना है. परियोजना की लागत लगभग 14 करोड रुपए है. परियोजना लागत में केंद्रीय सहयोग 1.50 लाख रुपए, राज्य का सहयोग 1 लाख रुपये एवं लाभुक का अंशदान 3.48 लाख रुपए है. परियोजना का निर्माण 18 महीने के अंदर पूरा किया जाना है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आवास जैसी बुनियादी जरूरत की योजना को धरातल पर सफल बनाना है. आवास सुनिश्चित होने से व्यक्ति का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एक कल्याणकारी योजना है. इसका लाभ व्यापक स्तर पर प्रदर्शित हो रहा है. आवश्यकता है कि इस योजना के तहत लाभुकों को जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाना. उन्होंने कहा कि ये कल्याणकारी योजनाएं न केवल क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करती हैं बल्कि जीवन स्तर में भी व्यापक परिवर्तन लाती हैं. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker
Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय अर्जुन मुंडा ने कहा कि सतत विकास की दिशा में हम सभी को कार्य करने की आवश्यकता है. आमजनों से उचित सामंजस्य स्थापित कर विकास के कार्यों को सही दिशा में पूर्ण करना संभव है. नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी नगर के विकास में विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए खूंटी नगर पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रत्येक स्तर पर अपनी भूमिका की महत्ता को समझ कार्य करने की जरूरत है. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो. साथ ही योजनाओं से लोगों को व्यापक स्तर पर जोड़ा जाय ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों एवं समाज के अंतिम पायदान के ग्रामीण लाभान्वित हो सकें. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान
खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]
सतत विकास की दिशा में सभी को कार्य करने की आवश्यकता है : अर्जुन मुंडा

Leave a Comment