Search

Ombudsman App से मनरेगा शिकायतों का करें निष्पादन : मनरेगा आयुक्त

Ranchi :  मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी जिला के लोकपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा योजना से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर लाने के लिए दिशा निर्देश दिया. साथ ही विभाग के द्वारा तैयार कराए गए Ombudsman App के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी  दी. इस ऐप के जरिए लोकपाल अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ही शिकायतों दर्ज करवा कर उसका निपटारा करने का कार्य कर सकेंगे.

कार्य में पारदर्शिता लाने की पहल

विभाग द्वारा मनरेगा योजना में लोकपालों की भूमिका और उनके कार्य में पारदर्शिता लाने की पहल की गयी है. बैठक में पंचायत में सभी दस्तावेजों को एकत्र कराने की दिशा में भी कार्य करने को कहा गया है. मनरेगा आयुक्त ने स्पष्ट किया किया कि ऐसा प्रयास करें कि मनरेगा से संबंधित जितनी भी शिकायतें प्राप्त हों,  उनका त्वरित निष्पादन संबंधित जिले के लोकपाल करें. योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी करने को कहा, ताकि कार्य में हमेशा पारदर्शिता बनी रहे. इसे भी पढ़ें - राज्यपाल">https://lagatar.in/ajsu-delegation-met-governor-raised-objection-on-the-bill-related-to-reservation-in-promotion/">राज्यपाल

से मिला आजसू प्रतिनिधिमंडल, प्रोन्नति में आरक्षण संबंधित विधेयक पर दर्ज करायी आपत्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp