को वित्त वर्ष 2019-20 में भारी नुकसान हुआ है. यह जानकारी तब सामने आयी जब कंपनी के कुछ डॉक्यूमेंट बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के हाथ लगे. डॉक्यूमेंट के अनुसार, एजुकेशन कंपनी Byju’s">https://byjus.com/?utm_source=Google&utm_medium=CPC&utm_campaign=K12-Byjus-Brand-Desktop-India&utm_term=byjus&gclid=EAIaIQobChMI1OzEh-Po7wIVEjUrCh2kJQWoEAAYASAAEgIc5vD_BwE">Byju’s
को फाइनेंशियल ईयर 2020 में 262 करोड़ का लॉस हुआ है.
कंपनी का खर्च बढ़ने से हुआ घाटा
कंपनी का घाटा बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है खर्च. कंपनी का खर्च 1,376 करोड़ से बढ़कर 3,021 करोड़ हो गया. जबकि कंपनी की आय में उतना इजाफा नहीं हुआ. बता दें कि कंपनी ने कर्मचारी लाभ व्यय के रूप में 420 करोड़ का भुगतान किया. जो इसके कुल व्यय का लगभग 14 फीसदी था. इसे भी पढ़े : फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफटनिपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 2380 करोड़ पहुंचा
आपको बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष में Byju’s">https://byjus.com/?utm_source=Google&utm_medium=CPC&utm_campaign=K12-Byjus-Brand-Desktop-India&utm_term=byjus&gclid=EAIaIQobChMI1OzEh-Po7wIVEjUrCh2kJQWoEAAYASAAEgIc5vD_BwE">Byju’sको केवल 8.82 करोड़ का नुकसान हुआ था. फाइनेंशियल ईयर 2020 में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 1306 करोड़ से बढ़कर 2380 करोड़ हो गया. कंपनी के इनकम में 82 फीसदी की वृदधि हुई है. जबकि 2019-20 में कंपनी का डोमेस्टिक कलेक्शन 59 फीसदी बढ़ा है. यह फिस्कल ईयर में बढ़कर 1,795 करोड़ हो गया. जबकि इंटरनेशनल इनकम 232.2 फीसदी बढ़कर 586 करोड़ हो गया है.
कंपनी ने ऐसे जनरेट किया रेवेन्यु
Byju’s ने इस साल इन्वेस्टर्स से काफी फंड जुटाया है. कंपनी के रेवेन्यु का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा टैबलेट और एसडी कार्ड की बिक्री से हुआ है. इस टैबलेट और एसडी कार्ड में स्टडी मटेरियल होता है. कंपनी ने रेफरेंस बुक को बेचकर 23 फीसदी इनकम अर्न किया है. बाकी रेवेन्यु Byju’s को ट्यूशन और सर्विस फीस से हुआ है. इसे भी पढ़े : खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-those-75-years-or-above-will-not-have-to-file-itr-get-exemption/">खुशखबरी: 75 साल या उससे अधिक उम्र वालों को नहीं भरना होगा आईटीआर, मिली छूट
पिछले एक साल से अधिग्रहण पर फोकस कर रही Byju’s
आपको बता दें कि कंपनी पिछले एक साल से धड़ाधड़ अधिग्रहण कर रही है. यह व्हाइट हैट जूनियर, आकाश, ग्रेट लर्निंग और टॉपर जैसी कंपनियों की खरीद रही है. Byju’s ने 22 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म एपिक (Epic) का अधिग्रहण किया था. यह डील 50 करोड़ डॉलर यानी करीब 3,729.8 करोड़ रुपये में हुई थी. Byju’s के अबतक 6.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. कंपनी ने पिछले साल करीब 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़े हैं. क्योंकि कोरोना महामारी के बीच लोगों ने ऑनलाइन क्लासेस किया. इसे भी पढ़े : मजबूती">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-strength-sensex-rose-by-294-points-nifty-crossed-17400/">मजबूतीके साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 294 अंकों की तेजी, निफ्टी 17,400 के पार [wpse_comments_template]
Leave a Comment