बचावकर्मियों ने रातभर किया रेस्क्यू का काम
विस्फोट होने से कैफेटेरिया पूरी तरह ढह गया था. जिसके कारण कई लोग अंदर ही फंस गये थे. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, बचावकर्मियों ने रातभर रेस्क्यू का काम किया. आधी रात तक सभी शव बरामद कर लिये गये हैं. जीवित बचे लोगों में से एक की हालत गंभीर है. इसे भी पढ़े : पुरी">https://lagatar.in/jagannath-temple-in-puri-closed-for-devotees-from-january-10-to-31-priests-will-perform-rituals-daily/">पुरीका जगन्नाथ मंदिर 10 से 31 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद, पुजारी प्रतिदिन करेंगे अनुष्ठान
घायल व्यक्तियों का चल रहा इलाज
चोंगकिंग सरकार ने शुक्रवार को मौत का आंकड़ा 9 बताया था. वहीं 20 लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आयी थी. सरकार ने समाचार एंजेसियों को बताया था कि घायल लोगों का इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया पर सरकारी चैनल सीसीटीवी द्वारा डाले गये फुटेज के अनुसार, चोंगकिंग के वुलुंग जिले में जहां इमारत ढही थी वहां से धुआं और धूल उड़ती दिखायी दे रही है. वुलुंग चोंगकिंग शहर के केंद्र से करीब 75 किलोमीटर पश्चिम में है. यह जगह अपनी सुंदर कार्स्ट रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-weekend-curfew-of-55-hours-e-pass-will-have-to-be-taken-to-leave-home/">दिल्ली: 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू, घर से निकलने के लिए लेना होगा ई- पास [wpse_comments_template]

Leave a Comment