Ranchi: राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के दौरान नेत्रदान जागरूकता को लेकर आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब सालों से रन फॉर विजन का आयोजन कर रहा है. इसके तहत शहर के नागरिक नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दौड़ लगाते हैं. इस साल भी 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जैप-1 ग्राउंड में रन फॉर विजन का आयोजन किया गया है. शनिवार सुबह 9:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो दौड़ का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- RIMS:">https://lagatar.in/rims-claim-8-ultrasound-machines-are-fine-reality-even-admitted-patients-are-not-being-investigated/">RIMS:
दावा- 8 अल्ट्रासाउंड मशीनें ठीक, हकीकत- भर्ती मरीजों की भी नहीं हो पा रही जांच [wpse_comments_template]
दावा- 8 अल्ट्रासाउंड मशीनें ठीक, हकीकत- भर्ती मरीजों की भी नहीं हो पा रही जांच [wpse_comments_template]

Leave a Comment