- फेक आईडी बनाकर ठगी के फिराक में अपराधी, मैसेज कर पैसों की मांग कर रहे
- प्रशासन ने कहा- किसी तरह का ट्रांजैक्शन न करें, वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई जानकारी
Ranchi : साइबर अपराधियों का नया कारनामा सामने आया है. अपराधियों ने रांची के उपायुक्त छवि रंजन के फेसबुक अकाउंट का ही फेक आईडी बना डाला है. प्रशासन ने जिला जनसंपर्क विभाग से इस संबंध में सूचना जारी की है. इसमें जानकारी दी गई है कि साइबर अपराधियों ने रांची डीसी के फेसबुक अकाउंड का फेक आईडी बनाया है और इसके जरिए साइबर अपराधी लोगों से ठगी के फिराक में है. प्रशासन ने लोगों से अपील है कि वे सावधान हो जाएं और किसी तरह का कोई आदान-प्रदान न करें. यह भी जानकारी दी गई है कि साइबर अपराधियों द्वारा फेक आईडी से उपायुक्त रांची के फेसबुक प्रोफाइल के कई मित्रों को मैसेज कर पैसे की मांग की गई है.
9455154044 के माध्यम से पैसों की मांग
प्रशासन ने जानकारी दी है कि साइबर अपराधियों द्वारा फोन पे के माध्यम से पैसों की मांग की जा रही है. इसका नंबर 9455154044 है. उपायुक्त रांची के फेसबुक अकाउंट का फेक आईडी बनाकर गलत इस्तेमाल करने की जानकारी रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई है. साथ ही एसएसपी से यथाशीघ्र फेक फेसबुक आईडी को बंद कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
फेक आईडी को कराया बंद
डीसी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जानकारी रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक को देने की बात कही. जानकारी के अनुसार एसएसपी ने तुरंत फेक फेसबुक आईडी को बंद करवाया. साथ ही इसके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment