Dhanbad : धनबाद पुलिस को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र के भागा दो नंबर में रविवार को छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मिनी फैक्ट्री से लाखों रुपये की तैयार नकली शराब, पैकिंग मशीनें, खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर व अन्य सामग्री बरामद की गई. यह जानकारी सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने सोमवार को झरिया थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय यादव नामक व्यक्ति अपने घर में नकली अंग्रेजी शराब बना रहा है.
झरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि विजय यादव ने पूछताछ में अपने दो सहयोगियों के नाम भी बताए हैं जो झारखंड बिहार में अवैध शराब से जुड़े मामलों में वांछित हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि जब्त शराब और सामान की कीमत लाखों रुपये है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
Leave a Comment