Search

झारखंड के ITI से 7283 को जॉब ऑफर,  4103 राज्य के व दूसरे राज्यों के 2767 अभ्यर्थी

Ranchi: राज्यभर के आईटीआई से 7283 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर हुआ. इसमें झारखंड से 4103 चुने गए. जबकि दूसरे राज्यों के 2767 अभ्यर्थी चुने गए. इसमें से 4149 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन किया. बताते चलें कि राज्यभर में 63 सरकारी, 16 एलडब्ल्यूई (सरकारी), 33 पीपीपी मोड में चलने वाले आईटीआई, छह सीएसआर से चलने वाले एक एमएसएमइ और 281 निजी आईटीआई हैं.


3949 पुरूष और 200 महिला अभ्यर्थियों का चयन


जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, उनमें 3949 पुरूष और 200 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. इसमें जेनरल कटेगरी के 884, बीसी वन के 1589, बीसी टू के 368, एससी के 421 और एसटी कटेगरी के 887 अभ्यर्थी शामिल हैं. 


 जानें कितने को मिली  कितनी सैलरी

चयनित अभ्यर्थियों की संख्या  प्रतिमाह वेतन
525  10 हजार से ऊपर
3260  10 हजार से 15 हजार
2211   15 हजार से 20 हजार
1259 20 हजार से ऊपर

 

शैक्षणिक सत्र 2025 से 27 के लिए सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग दो अगस्त से


वर्तमान में आईटीआई में नामांकन के लिए शैक्षणिक सत्र 2025 से 27 तक के लिए सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग दो अगस्त से शुरू होगी. इसमें च्वाइस और ट्रेड के चयन के लिए दो से आठ अगस्त तक समय दिया गया. सीट एलॉटमेंट 13 अगस्त से 28 अगस्त के बीच किया जाएगा. इस दौरान एडमिशन भी होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

                                        
                                        
                          

 

 



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp