Search

गिरिडीह : ACB की कार्रवाई, भ्रष्टाचार के पुराने मामले में सरकारी क्लर्क के घर छापेमारी

Giridih: एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरिडीह में भ्रष्टाचार के एक पुराने और चर्चित मामले में  कार्रवाई की है. सोमवार को धनबाद एसीबी की टीम सरकारी क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के घर छापेमारी कर रही है. पांच गाड़ियों से एसीबी की टीम पंजाबी मुहल्ला स्थित प्रदीप के घर पर पहुंची और कागजात की जांच कर रही है. 


उल्लेखनीय है कि प्रदीप दास पहले जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित थे. इसके बाद इनका स्थानांतरण पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हो गया है. प्रदीप के खिलाफ पूर्व में भी आय से अधिक संपत्ति के मामले पर शिकायत दर्ज हुई है. गिरिडीह के सुनील लहरी ने यह शिकायत दर्ज करवायी थी.

 

क्या है मामला 

जानकारी के अनुसार, प्रदीप गोस्वामी वर्तमान में जिले के पीरटांड़ प्रखंड में कार्यरत हैं. हालांकि यह मामला तब का है, जब वह गिरिडीह परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्त थे. सूत्रों के मुताबिक, उसी दौरान शहर के एक व्यक्ति ने प्रदीप गोस्वामी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी शिकायत की जांच के सिलसिले में एसीबी की यह छापेमारी चल रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp