Search

दिव्यांगजन का हक छीन रहे फर्जी लोग, जारी हो रहे फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र : झारखंड विकलांग मंच

फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर स्थानांतरण की साजिश करने के दोषी शिक्षकों व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो

Basant Munda 

Jamshedpur : फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर 20 शिक्षकों के स्थानांतरण की साजिश रची गई. झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त, अपर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. यह मामला पूर्वी सिंहभूम जिले में फर्जीवाड़े से संबंधित है. इसमें लगभग 20 सरकारी शिक्षकों द्वारा फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर स्थानांतरण की अनुचित मांग की गई थी.

Uploaded Image

 

उक्त शिक्षकों ने जामताड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग से 40-45% दिव्यांगता दर्शाते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त किए थे. जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर जब इन शिक्षकों की जांच जमशेदपुर सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाई गई. इसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आए.
 

जांच में पाया गया

 

-16 शिक्षक पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, उनमें किसी भी प्रकार की दिव्यांगता के दावे असत्य हैं.
-3 शिक्षकों की दिव्यांगता 20-25% पाई गई, जो कि स्थानांतरण की न्यूनतम पात्रता (40%) से काफी कम है.

-2 शिक्षकों द्वारा 50% दृष्टिदोष का दावा किया गया था, जो नेत्र विशेषज्ञों एवं ENT डॉक्टरों की जांच में निराधार सिद्ध हुआ.

 

डॉ विशेश्वर यादव ने इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 91,92 एवं जालसाजी के धाराओं के अंतर्गत दोषी शिक्षकों व प्रमाण पत्र जारी करने वाले जामताड़ा जिला के मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरो के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर कठोर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की.

 

मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने इस विषय पर कहा कि यह न केवल दिव्यांग समुदाय के अधिकारों का घोर उल्लंघन है, बल्कि समाज में फैली भ्रांतियों को भी बल देता है. यदि इस मामले में शीघ्र, पारदर्शी और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो मंच न्याय के लिए माननीय उच्च न्यायालय का रुख करने को बाध्य होगा.
प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, राजन कुमार मोहम्मद आलम मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp