Search

पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, नोटिस जारी

Chaibasa (Sukesh Kumar): पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट नंबर बनाया गया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि इस अकाउंट से सावधान रहे. बताया गया कि जालसाज व्यक्ति के द्वारा नंबर- ‪+84 56 521 5615‬ के माध्यम से उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है. 

 


उपायुक्त ने कहा कि आम जनता को आगाह किया जाता है कि जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी डिटेल व्हाट्सएप के माध्यम से नहीं मांगा जाता है और ऐसी जानकारी साझा करने से ऑनलाइन फ्रॉड अथवा फर्जी तरीके से बैंक खाते से पैसे की निकासी की संभावना हो सकती है. यदि किसी भी व्यक्ति के पास उपर्युक्त नंबर के माध्यम से मैसेज अथवा कॉल प्राप्त होता है, तो उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से बचें

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp