Search

झामुमो नेता ने मनोहरपुर की पुरानापानी में श्रमदान कर सड़क करायी दुरुस्त

Manoharpur ( Ganesh Singh) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड की पुरानापानी गांव में पक्की सड़क नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पुरानापानी में होने वाले दुर्गा पूजा के दौरान भी श्रद्धालु आवाजाही करते हैं. 

 

वहीं दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी न हो इसे देखते हुए सोमवार को झामुमो नेता सतिश खाखा ने श्रमदान कर पुरानापानी से स्कूल टोला तक मुरूम बिछाकर रास्ते को चलने योग्य बनवाया. इस संबंध में सतिश खाखा ने बताया कि पुरानापानी गांव से स्कूल टोला तक पक्की सड़क नहीं है.

 


वर्षों से स्थानीय ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. आगामी दिनों में पुरानापानी में होने वाले दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो,इसे देखते हुए रास्ते का मुरमीकरण किया गया है. जल्द ही मनोहरपुर विधायक जगत माझी से मुलाकात कर सड़क निर्माण कराने की मांग की जाएगी,ताकि ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके.

 

Uploaded Image

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp