Search

रांची समेत छह जिलों में नक्सली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

Ranchi : रांची समेत छह जिलों में नक्सली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलेगा. इससे संबंधित आदेश गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. जारी आदेश के मुताबिक लातेहार, गढ़वा, चाईबासा, रांची, गुमला और खूंटी जिले में नक्सली हिंसा में मारे गए छह लोगों को मुआवजा मिला. इसे लेकर संबंधित जिले के डीसी को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. सभी लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये का मुआवजा मिलेगा. इसे भी पढ़ें -मछली">https://lagatar.in/tejashwis-picture-eating-fish-went-viral-people-got-angry-bjp-also-criticized/">मछली

खाते तेजस्वी की तस्वीर वायरल, भड़के लोग, भाजपा ने भी की आलोचना

जानें किन मृत लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

- लातेहार जिला नरेशगढ़ गांव का रहने वाला एतवा परहिया की माता को. - गढ़वा जिला के डंडई थाना के बौलिया गांव की रहने वाली कलावती देवी के पुत्र शिवमुन्नी राम को. - चाईबासा जिला के गोईलकेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला रतन लाल की पत्नी सुखमती. - रांची जिला लापुंग का रहने वाला जिदन होरो की पत्नी को. - गुमला जिले के रहने वाले रामविलास गोप की पत्नी लीलावती देवी को - खूंटी जिला के रहने वाले चमरा नाग की पत्नी नूतन देवी को इसे भी पढ़ें -लैंड">https://lagatar.in/land-scam-accused-hilarius-kachhap-dies-ed-had-filed-charge-sheet/">लैंड

स्कैम के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत! ईडी ने दायर की थी चार्जशीट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp