Palamu: डालटनगंज-बेतला मार्ग पर पड़ने वाला दुबियाखांड द्वार वज्रपात और बारिश की वजह से ढह गया. इस द्वार के नीचे खड़े पिकअप वैन और दो ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. गनिमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. वहीं इस घटना में करीब छह लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.
alt="" class="wp-image-66290" width="1041" height="1388"/>
सतबरवा और सदर थाना पुलिस ने दी मदद
इस घटना की सूचना पाकर सतबरवा थाना और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया. पिकअप वैन किराना का सामान लेकर बरवाडीह जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि पिकअप वैन की छत पर किराना का सामान नहीं होता तो बड़ी घटना घट सकती थी.
कब बना था यह द्वार
बेतला-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले इस द्वार का निर्माण 1990 में किया गया था. तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव ने इसका उद्घाटन किया था. वहीं दुबियाखांड में राजा मेदिनीराय की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी. जो बेतला और नेतरहाट जाने वाले पर्यटकों का मन मोहती है.
Leave a Comment