Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु में सुबह से ही थिएटरों के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.पहले दिन के पहले शो को लेकर फैंस में खासा उत्साह है.
#WATCH | Tamil Nadu | Women carry flowers and men dance to the sound of drums as they celebrate the release of actor Rajinikanth's new movie ‘Coolie’, in Tiruchirappalli pic.twitter.com/agEUpBeE1c
— ANI (@ANI) August 14, 2025
फूल लेकर पहुंचीं महिलाएं, ढोल की थाप पर थिरके फैंस
तिरुचिरापल्ली से सामने आए एक वीडियो में महिलाएं हाथों में फूल लेकर पहुंचीं, जबकि पुरुष ढोल-नगाड़ों पर झूमते नजर आए. हर ओर माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा नजर आया.
#WATCH | Madurai, Tamil Nadu | Fans of Superstar Rajinikanth celebrate the release of his new movie ‘Coolie’, dancing to beating drums and showering flower petals, as they gather to watch the first day-first show. pic.twitter.com/wNvErFxJEn
— ANI (@ANI) August 14, 2025
मदुरई में दिखा ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का क्रेज
मदुरई में रजनीकांत के फैंस सुबह से ही थिएटरों के बाहर जमा हो गए. ढोल-नगाड़ों के साथ फैंस ने नाचते-गाते हुए ‘कुली’ की रिलीज का जश्न मनाया और फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं. पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली.
चेन्नई में पोस्टरों पर उड़ाया गुलाल, की पूजा
चेन्नई में भी रजनीकांत के प्रति फैंस की दीवानगी साफ देखने को मिली. थिएटरों के बाहर भारी संख्या में लोग जुटे. बड़े-बड़े पोस्टरों पर रंग और गुलाल उड़ाया गया. कुछ स्थानों पर रजनीकांत की तस्वीरों की बाकायदा पूजा की गई और दूध से अभिषेक किया गया.
मुंबई में भी दिखा ‘कुली’ का जलवा
रजनीकांत की फैन फॉलोइंग केवल साउथ तक सीमित नहीं है. मुंबई में भी थिएटरों के बाहर फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया. यहां भी फैंस डांस करते नजर आए और ‘कुली’ के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी है ‘कुली’
‘कुली’ का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने किया है. फिल्म की कहानी सोने की तस्करी पर आधारित है. इसमें रजनीकांत के अलावा उपेंद्र कुमार, आमिर खान, श्रुति हासन, नागार्जुन और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment