Search

पटना :  स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक रूट चेंज, पार्किंग व प्रवेश के लिए खास इंतजाम

Patna :   स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर पटना में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. यह रूट प्लान 15 अगस्त की सुबह 7 बजे से गांधी मैदान में कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू  रहेगा.

 

इस दिन शहर के कई प्रमुख मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. वाहनों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा.

 

जबकि कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए विशेष व्यवस्था (पास, पार्किंग व प्रवेश द्वार) की गई है. 

इन सड़कों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद 

कार्यक्रम के दौरान पटना के कुछ प्रमुख मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इनमें फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, बुद्ध मार्ग, जेपी गोलंबर, और छज्जूबाग जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इन मार्गों पर उन वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी, जिनके पास पास है. 

व्यावसायिक और मालवाहक वाहनों पर विशेष प्रतिबंध

शहर के कुछ इलाकों जैसे चिरैयाटांड़, मीठापुर, आर ब्लॉक, डुमरा चौकी और भट्टाचार्या चौक  में मालवाहक और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.  ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए भी अलग रूट तय किए गए हैं, जिससे गांधी मैदान के आसपास जाम जैसी स्थिति न बने. 

 

नगर बसों को भी वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा.  इसके अलावा  लावारिस वाहनों को तुरंत हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है. 

समारोह को लेकर पार्किंग और प्रवेश के लिए विशेष इंतजाम

स्वतत्रंता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. पार्किंग और प्रवेश के लिए  भी खास इंतजाम हैं. वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करने का निर्देश दिया गया है. दोपहिया वाहनों की पार्किंग उद्योग भवन के पास सड़क किनारे सुनिश्चित की गई है.

 

कार्यक्रम के लिए विभिन्न रंगों के पास कार्ड भी जारी किए गए हैं, जिनमें पीला कार्ड विशेष रूप से मीडिया के लिए आरक्षित है. आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को किसी प्रकार की रोक नहीं होगी. 

 

पटना  ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो लोग गांधी मैदान में समारोह में भाग लेना चाहते हैं,  वे सुबह 8:30 बजे तक अपने वाहन पार्क कर लें,  क्योंकि मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे.

 

ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें, ताकि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके. 


किसे कहां से करना होगा प्रवेश

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष : गेट नंबर 1
वीवीआईपी अतिथि :  गेट नंबर 10
मीडिया कर्मी :  गेट नंबर 9
महिलाएं :  गेट नंबर 12 व 13
विद्यार्थी :  गेट नंबर 2, 3 व 4
आम नागरिक :  गेट नंबर 6 व 7

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp