Search

फरीदाबाद : नाबालिग शूटर से दुष्कर्म का आरोप, नेशनल कोच सस्पेंड

Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक नाबालिग शूटर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है. पीड़िता के परिवार की विस्तृत शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई. 

 

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले महीने एक होटल में हुई थी. 18 वर्षीय खिलाड़ी घटना के समय नाबालिग थी. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, यह घटना पिछले साल 16 दिसंबर 2025 को हुई थी.

 

इससे एक दिन पहले ही खिलाड़ी दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग अकादमी में एक राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी कोच, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा नियुक्त 13 राष्ट्रीय पिस्टल कोचों में से एक है. आरोपी कोच को सस्पेंड कर दिया गया है.

 

कोच ने शूटर को फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक होटल के लॉबी में मिलने के लिए बुलाया था. कोच ने कहा था कि वह उसके प्रदर्शन का विश्लेषण करेगा और शूटिंग पर विस्तार से चर्चा करेगा. कोच ने इस बहाने खिलाड़ी पर कमरे में जाने का दबाव बनाया.

 

कमरे में जाने के बाद, कोच ने कथित तौर पर खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद कोच ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो उसका करियर बर्बाद कर देगा. और परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही.

 

पीड़िता ने अपने परिवार को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने होटल वालों से घटना वाले दिन के सभी सीसीटीवी फुटेज तुरंत साझा करने के लिए कहा है. 

 

कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (1) के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही उसे कोई नोटिस जारी किया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp