पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मतभेद
किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. उनमें साफ तौर पर फूट पड़ती नज़र आ रही है. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा एक-दूसरे नेताओं पर आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेताओं में से एक योगेंद्र यादव पर आरएसएस का एजेंट होने के आरोप लगे हैं. पंजाब के किसान नेता राजिंदर दीप ने ये आरोप लगाये हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी किसान नेताओं में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं.राजिंदर दीप ने यादव को आरएसएस का एजेंट करार दिया
कीर्ति किसान यूनियन के नेता राजिंदर दीप ने योगेंद्र यादव को आरएसएस का एजेंट करार दिया है. राजिंदर दीप ने हाल ही में एक पंजाबी वेब चैनल को दिये इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि योगेंद्र यादव कृषि आंदोलन में आरएसएस के एजेंट थे. इस क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा का चेहरा बनकर उभरे बलबीर सिंह राजेवाल ने भी एक नेता पर आरएसएस का एजेंट होने का आरोप मढ़ा है. बलबीर सिंह राजेवाल ने जगजीत सिंह दल्लेवाल को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्हे आरएसएस का आदमी बताया. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकीरिपोर्ट : पाकिस्तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पंजाब की 32 जत्थेबंदियों में फूट
राजेवाल ने दावा किया कि दल्लेवाल आरएसएस के भारतीय किसान संघ से जुड़े रहे हैं. विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल रही पंजाब की 32 जत्थेबंदियों में फूट साफ दिख रही है. 32 में से 22 जत्थेबंदियों ने विधानसभा चुनाव में उतरने के संकेत दिये हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तय नहीं कर पा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए अलग पार्टी बनाई जाये या फिर पहले से मौजूद दलों में ही शामिल हुआ जाये. संयुक्त किसान मोर्चा को बाहर से समर्थन देने वाले किसान नेता जोगिंद्र सिंह उगराहां ने राजनीति में शामिल होने वाले नेताओं का विरोध करने के संकेत दिये हैं. उगराहां का कहना है कि अगर राजेवाल और चढूनी चुनाव लड़ते हैं तो फिर वो उनका विरोध करेंगे. इसे भी पढ़ें : Pegasus">https://lagatar.in/mamta-government-backfoot-on-on-pegasus-supreme-court-put-a-full-stop-on-bengals-inquiry-committee/">Pegasusपर ममता सरकार बैकफुट पर, सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल की जांच कमेटी पर फुल स्टॉप लगाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment