Search

बेमौसम बारिश से किसान परेशान

धनबाद :  बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाब के चक्रवाती उफान से झारखंड के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है, जिससे किसानों के धान की फसल नष्ट होने की संभावना बढ़ गई है. लगातार बारिश से किसान चिंतित हो गए हैं. इसके पूर्व भारी बारिश से सब्जी की खेती बर्बाद हो गई और किसानों की कमर टूट चुकी है. अब धान की फसल अगर बर्बाद हो गई तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी. धनबाद का बलियापुर कृषि बहुल क्षेत्र होने के कारण खेती ही किसानों की जीविका का एकमात्र सहारा है. धान की फसल खेत में पककर तैयार होने के कगार पर है. अच्छी धनरोपनी से किसान दीपावली एवं गोवर्धन पूजा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खुशी का इजहार कर रहे थे. अब छठ के बाद ही बारिश होने से किसान की खुशी गम में बदल गई. धान की कटाई प्रारंभ हो चुकी है. कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर के समन्वयक ललित कुमार दास ने कहा कि किसान धान की कटी फसल अपने खेत में ही इकट्ठा करने की व्यवस्था करे. यह भी पढ़ें : फिलहाल">https://lagatar.in/panchayat-elections-will-not-be-held-at-present-minister/">फिलहाल

नहीं होगा पंचायत चुनावः मंत्री [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp