Search

भारी बारिश में भी डटे रहे अनशनकारी, एक की हालत गंभीर, दो बार हुई स्वास्थ्य जांच

Hazaribagh : हजारीबाग में पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे तीन सनातनी को भारी बारिश भी डिगा नहीं पाई. हजारीबाग में देर शाम लगभग 4 घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. इस बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति भी हो गई. वैसे में 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. पंडाल पूरी तरह पानी से भर गया. लेकिन इस स्थिति में भी वह लोग वहीं डटे रहे. उनमें से धरने पर बैठे अजय कुमार सिंह की तबीयत भी खराब हो गई. लेकिन वो भी अपनी मांग पर अडिग हैं. आज दिन भर में जिला प्रशासन की ओर से 2 बार उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई और ब्लड प्रेशर और गैस की दवा अजय को दी गई. अजय ने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया है. अजय के साथ दो अन्य अमन और बप्पी उर्फ करण भी अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि जान दे देंगे, लेकिन हम लोग झुकने वाले नहीं हैं. हमारी मांग पूर्ण रूप से सही है और जिला प्रशासन को संज्ञान लेना भी चाहिए. बीते दिन भी हजारीबाग में देर रात बारिश हुई थी. रात में बारिश होने के कारण भी उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास के निवेदन पर उन लोगों ने बड़ा अखाड़ा में ही रात गुजारी और रातभर फर्श पर सोए रहे. ऐसे में उनकी तबीयत भी आज सुबह ठीक नहीं थी. [caption id="attachment_584468" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-19-at-8.35.46-PM-1.jpeg"

alt="भारी बारिश में भी डटे रहे अनशनकारी" width="1280" height="720" /> भारी बारिश में भी डटे रहे अनशनकारी[/caption] आमरण अनशन के चौथे दिन समाज के कई लोग समेत राजनेता भी धरना स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों का हाल समाचार लिया. लगभग 1 घंटे तक सदर विधायक मनीष जायसवाल भी रहे. तो देर रात स्थानीय लोगों ने सोने के लिए गद्दा और कंबल की व्यवस्था की. इस दौरान सभी इसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे कि मंगलवार को फिर से मंगला जुलूस है और प्रशासन का क्या कदम रहेगा. अगर प्रशासन फिर से सख्ती करती है तो उग्र आंदोलन भी होने के आसार दिख रहे हैं. अखाड़े के सदस्य कहते हैं कि हजारीबाग के रामनवमी के साथ प्रशासन को खेलने की इजाजत नहीं है. हजारीबाग में 3 सनातनी बड़ा अखाड़ा चौक पर ही आमरण अनशन पर हैं. इन लोगों की मांग है कि धारा 144 हजारीबाग से हटाया जाए, जुलूस में परंपरागत हथियार, डंडा, लाठी के साथ निकालने की इजाजत दी जाए, जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, उनका नाम काटा जाए और डीजे बजाने की इजाजत प्रशासन दे. इसे भी पढ़ें : बेमियादी">https://lagatar.in/health-of-an-agitator-sitting-on-an-indefinite-hunger-strike-deteriorated-refused-to-go-to-the-hospital/">बेमियादी

भूख हड़ताल पर बैठे एक आंदोलनकारी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल जाने से इंकार, कहा- जान दे देंगे मगर रामनवमी का उल्लास नहीं होने देंगे कम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp