Search

धनबाद : बेटी की शादी को लेकर परेशान पिता ने लगायी फांसी

Dhanbad :  झरिया के भौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीमेला के रहने वाले लगभग 60 वर्षीय बिंदेश्वर महतो बीती रात अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही भौरा थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव एस एन एम एम सी एच भेज दिया. और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गये.

बेटे की शादी को लेकर परेशान रहते थे बिंदेश्वर महतो

बिंदेश्वर महतो के बेटे ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी को लेकर पिता काफी दिनों से परेशान थे. पैसे की कमी से वो हमेशा मानसिक तनाव में रहते थे. जिसे परेशान हो कर पिता ने बुधवार की रात आत्महत्या जैसा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि पिता की मौत से घर के सभी सदस्य काफी चिंतित हैं.

पुलिस कुछ भी बोलने से कर रही परहेज

वहीं भौरा थाना की पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही हैं. पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रही है.

Follow us on WhatsApp