Search

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर FBI की रेड, ट्रंप ने कहा, वे नहीं चाहते, मैं 2024 में चुनाव लड़ू

Washington : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास पर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई द्वारा छापा मारे जाने की खहर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफबीआई ने ट्रंप के घर को घेर लिया है. तलाशी ली जा रही है. खबरों के अनुसार जिस समय एफबीआई ने छापा मारा, उस समय ट्रंप वहां मौजूद नहीं थे. खबर है कि ट्रंप वर्तमान समय में न्यूजर्सी में हैं. यहां वह एक केस के सिलसिले में आये हुए हैं. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-the-cabinet-of-shinde-government-finally-expanded-18-ministers-took-oath/">महाराष्ट्र

: आखिरकार हो गया शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ

डोनाल्ड ट्रंप ने FBI की छापेमारी की पुष्टि की

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई की छापेमारी की पुष्टि की है. छापा मारे जाने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, फ्लोरिडा में उनके पॉम बीच स्थित खूबसूरत घर मार-ए-लीगो को एफबीआई ने कब्जे में ले लिया है. उनके द्वारा तलाशी ली जा रही है. यहां एफबीआई के एजेंट्स मौजूद हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. कहा कि जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बावजूद यह कार्रवाई की जा रही है. आरोप लगाया कि यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है. कहा कि यह कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि मैं 2024 में चुनाव लड़ूं. इसे भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/aam-aadmi-party-likes-revdi-culture-petition-filed-in-support-of-freebies-in-sc/">आम

आदमी पार्टी को रेवड़ी कल्चर पसंद है, SC में फ्रीबीज के समर्थन में दायर की याचिका

डोनाल्ड ट्रंप पर क्या आरोप है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जब पिछले साल व्हाइट हाउस छोड़ा था, तब वो कई दस्तावेज अपने साथ ले गये थे. हालांकि अभी एफबीआई द्दारा इस आरोप की पुष्टि नहीं की गयी है. कहा जा रहा है कि कई बॉक्स में यह दस्तावेज मार-ए-लीगो ले जाये गये थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उसी समय से ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ट्रंप और उनके करीबियों पर नजर रख रही थीं. ट्रंप, टॉयलेट में दस्तावेज फ्लश कर देते थे?

आधिकारिक दस्तावेजों को फाड़ कर फ्लश कर देते थे

जान लें कि डोनाल्ड ट्रप पर कुछ माह पहले आरोप लगा था कि वह राष्ट्रपति पद पर रहते हुए आधिकारिक दस्तावेजों को फाड़ कर फ्लश कर देते थे. आरोप है कि ट्रंप ने इतने ज्यादा कागज फ्लश किये थे कि इसकी वजह से व्हाइट हाउस का टॉयलेट जाम हो गया था. नेशनल आर्काइव के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की कागज फाड़ने की आदत की भी जांच की जानी चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp