Amit Sinha
Dhanbad : जेल आईजी उमा शंकर सिंह ने धनबाद जेल अधीक्षक को पत्र लिख कर चेताया है कि जेल के भीतर कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है. इसको लेकर पहले से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. जेल अधीक्षक ने कहा है कि प्राप्त सूचना के अनुसार, वर्तमान में जेल के भीतर अमन सिंह गुट, आशीष रंजन गुट व प्रिंस खान गुट बन गए हैं. जेल के अंदर अमन सिंह की हत्या के बाद से तनातनी की स्थिति बनी हुई है. इन दिनों तीनों गुटों के बीच कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है. जेल आईजी ने इस आशंका को लेकर सतर्कता बरतने का आदेश दिया है. कहा है कि जेल के भीतर किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये जाएं. इसके साथ ही सतर्कता के लिए किए गए इंतजाम की पूरी रिपोर्ट जेल अधीक्षक से मांगी गई है.
वहीं, स्पेशल ब्रांच ने धनबाद उपायुक्त, एसएसपी, कोयला क्षेत्र के डीआईजी व आईजी को पत्र लिख कर जेल में खूनी संघर्ष होने की आशंका जताई है. मालूम हो कि जेल के भीतर ही अमन सिंह को गोलियों से भून दिया गया था. इससे पहले अमन सिंह गैंग व प्रिंस खान गैंग के बीच भी हिंसक झड़प हो चुकी है. जेल प्रशासन एहतियातन अब तक 9 कैदियों को दूसरे जिले के जेलों में भेज चुका है. इसके बावजूद जेल के भीतर खूनी संघर्ष की आशंका बनी हुई है.
धनबाद जेल के कैदियों ने की भूख हड़ताल
अमन सिंह की हत्या के बाद से धनबाद जेल लगातार सुर्खियों में बना हुई है. कभी धनबाद जेल आराम परस्ती के लिए जाना जाता था, लेकिन अब प्रशासन का डंडा खूब चल रहा है. नतीजा गुरुवार को धनबाद जेल के दर्जनों कैदी प्रशासनिक व्यवस्था से नाराज होकर भूख हड़ताल पर बैठ गए. जेल से बाहर कोर्ट में हाजिरी देने आए कैदियों ने अपने अधिवक्ताओं से खुलासा किया कि कैदी गुरुवार को हड़ताल पर बैठ गए हैं. ज्ञात हो कि धनबाद जेल के अस्पताल वार्ड में बंद यूपी के शूटर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद प्रशासन ने जेल पर निगाह टेढ़ी कर दी है. धनबाद जेल में प्रतिदिन मुलाकातियों की लइन लगी रहती थी. जो फिलहाल पूरी तरह से बंद है. वहीं, कैदियों का गुट अलग-अलग मेस बनाकर अपना-अपना मनचाहा भोजन बनाकर खाते थे, ये भी जेल प्रबंधन की तरफ से रोक दिया गया है. इसके साथ ही वार्ड से नियत समय पर बाहर निकाला और फिर समय से ही वार्ड अंदर किया जा रहा है. ऐसे में रंगदार किस्म के कैदी परेशान हैं. प्रशासन की सख्ती का असर आम कैदियों पर भी पड़ रहा है. जेल में कैदियों से मुलाकात न हो पाने के कारण परिजनों में भी नाराजगी देखी जा रही है. सूत्रों की मानें तो कैदी जेल में ठंड लगने और कंबल मांगने, मुलाकाती शुरू कराने और अच्छा भोजन की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल कर्मी कुंदन सिंह पर लाखों की ठगी का आरोप
Leave a Reply