New Delhi : खबर है कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) ने अपने ठिकाने बदल लिये है. सूत्रों के अनुसार दोनों संगठनों ने अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में नया अड्डे स्थापित कर लिये हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में 9 बड़े आतंकी ठिकाने तबाह किये जाने के बाद आतंकियों में डर समा गया है. वे PoK को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं.
कहा जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वा अफगान बॉर्डर के नजदीक स्थित पहाड़ी इलाका है. यहां कैंप गहराई में बनाये जाने के कारण जायदा सुरक्षित हो सकते है. अहम बात यह है कि यह सब पाक आर्मी के संरक्षण में किया गया है.
एक बात और कि भारत-पाक क्रिकेट मैच (14 सितंबर) से कुछ घंटे पहले KPK(खैबर पख्तूनख्वा) के मंसेहरा जिले के गढ़ी हबीबुल्लाह कस्बे में जैश के बैनर तले भर्ती अभियान चलाया गया था. हालांकि इसे धार्मिक सभा करार दिया गया था, लेकिन मंशा थी लोगों के समक्ष कट्टरपंथी स्पीच देकर उनका ब्रेनवॉश करना.
मंच पर जैश कमांडर और भारत का वांछित आतंकी मौलाना मुफ्ती मसूद इलियास कश्मीरी मौजूद था. उसने ओसामा बिन लादेन की तारीफ बताया कि पाकिस्तानी आर्मी खुद जैश के मारे गये आतंकियों के जनाज़ों में शिरकत करती है. सभा में हथियारबंद जैश के लोग मौजूद थे. पुलिस भी यहां सुरक्षा दे रही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment