New Delhi : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) ने अपना परचम लहरा दिया है. चार में से तीन पदों पर अभाविप के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. एकमात्र उपाध्यक्ष पद पर NSUI के उम्मीदवार राहुल झांसला को जीत मिली है. अभाविप के आर्यन मान दिल्ली यूनिवर्सिटी के नये प्रेसिडेंट चुने गये हैं. अभाविप के कुनाल चौधरी सचिव और और संयुक्त सचिव अभाविप दीपिका झा चुनी गयी है.
#WATCH | Delhi | Newly elected Delhi University Students' Union President, ABVP leader Aryan Maan says, "I feel very nice. My dream for the past 5 years has been fulfilled. Today I want to thank every student of the Delhi University because of whom I won with a margin of 16000… pic.twitter.com/wzW1cfI9pa
— ANI (@ANI) September 19, 2025
Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) posts, "दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में @ABVPVoice की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई। यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में… pic.twitter.com/jTAZzlDLRv
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
DUSU elections | Rahul Yadav Jhansla celebrates as NSUI secures vice president seat https://t.co/PiWIahxQMU pic.twitter.com/TTkIWYENCl
— ANI (@ANI) September 19, 2025
प्रेसिडेंट पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसमें मुख्य मुकाबला एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी और अभाविप के आर्यन मान के बीच हुआ.  जोसलिन बुद्धिस्ट स्टड़ीज में ग्रेजुएशन कर रही हैं. आर्यन लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे है.
लेफ्टिस्ट गठबंधन एसएफआई-आइसा की ओर से अंजलि लड़ रही थी, जो इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वीमन की छात्रा हैं.   अहम बात यह है कि एनएसयूआई की जोसलिन ने हंसराज कॉलेज और किरोड़ीमल में अभीविप पर वोट चोरी का आरोप लगाया था. इसके बा  दोनों गुटों के बीच झड़प भी हुई.  
 
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment