Search

अभाविप के आर्यन मान दिल्ली यूनिवर्सिटी के नये प्रेसिडेंट, तीन पदों पर ABVP, एक पर  NSUI का कब्जा

New Delhi :   दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025   में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) ने अपना परचम लहरा दिया है. चार में से तीन  पदों पर अभाविप के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. एकमात्र उपाध्यक्ष पद पर NSUI के उम्मीदवार राहुल झांसला को जीत मिली है. अभाविप के आर्यन मान दिल्ली यूनिवर्सिटी के नये प्रेसिडेंट चुने गये हैं. अभाविप के कुनाल चौधरी  सचिव और और संयुक्त सचिव अभाविप दीपिका झा चुनी गयी है. 

 

 

 

  

 


प्रेसिडेंट पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसमें मुख्य मुकाबला एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी और अभाविप के आर्यन मान के बीच हुआ.  जोसलिन बुद्धिस्ट स्टड़ीज में ग्रेजुएशन कर रही हैं. आर्यन लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे है.

 

 

लेफ्टिस्ट गठबंधन एसएफआई-आइसा की ओर से अंजलि लड़ रही थी, जो इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वीमन की छात्रा हैं.   अहम बात यह है कि एनएसयूआई की जोसलिन ने हंसराज कॉलेज और किरोड़ीमल में अभीविप पर वोट चोरी का आरोप लगाया था. इसके बा  दोनों गुटों के बीच झड़प भी हुई.  
 
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp