New Delhi : इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की तारीफ करते हुए कहा कि इन देशों में उन्हें घर जैसा महसूस होता है. यह भी सलाह दी कि भारत की विदेश नीति का फोकस पड़ोसी देशों पर होना चाहिए.
#WATCH | Delhi | On Congress Overseas Chief Sam Pitroda's statement, BJP National Spokesperson Pradeep Bhandari says, "... We want to ask Rahul Gandhi and Sonia Gandhi, why did you remain silent when Shahid Afridi called you his idol? Lashkar-e-Taiba wanted to have talks with… pic.twitter.com/TLpGoT3Vvd
— ANI (@ANI) September 19, 2025
सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत की फॉरेन पॉलिसी का फोकस पड़ोसी देशों पर होना चाहिए. पूछा कि क्या हम पड़ोसियों के साथ हमारे संबंधों में सुधार कर सकते हैं? पित्रोदा ने कहा कि मैं पाकिस्तान में रहा हूं. मुझे वहां घर जैसा लगता है. मैं बांग्लादेश और नेपाल में भी रहा हूं. और मुझे इन देशों में घर जैसा लगता है. यहां मुझे नहीं लगता कि किसी विदेशी धरती पर हूं.
सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की Gen-Z से की गयी अपील का समर्थन किया. पित्रोदा ने देश के युवाओं से अनुरोध किया कि वे राहुल गांधी के साथ खड़े हों और उनकी आवाज के साथआवाज मिलायें. बता दें कि कल गुरुवार को राहुल गांधी ने देश के युवाओं (Gen-Z) से अपील की थी कि वे आगे आकर देश के लोकतंत्र की रक्षा करे.
कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि जब शाहिद अफरीदी ने आपको अपना आदर्श बताया था, तब आप चुप क्यों रहे? लश्कर-ए-तैयबा कांग्रेस से बातचीत करना चाहता था, तब आप चुप क्यों रहे?
सैम पित्रोदा पाकिस्तान को अपना घर कहते हैं, आप चुप क्यों हैं? आपकी चुप्पी ही आपकी स्वीकृति है. वे भारतीय लोकतंत्र में अराजकता फैलाना चाहते हैं. कल राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वे भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. सैम पित्रोदा के बयान के लिए गांधी-वाड्रा परिवार को देश से माफी मांगनी चाहिए.
प्रदीप भंडारी ने कहा, कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब आतंकवादी हाफिज सईद ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह कांग्रेस के साथ बातचीत करता था. हर पाकिस्तानी आतंकवादी राहुल गांधी और कांग्रेस का महिमामंडन करता है. कांग्रेस की नीति और नीयत देश-प्रेम नहीं, बल्कि पाकिस्तान-प्रेम है. आतंकवादी यासीन मलिक ने भी आज एक हलफनामे में कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि वह हाफिज सईद के साथ एक बैठक आयोजित करे और तत्कालीन पीएमओ इसमें शामिल था. गांधी परिवार पाक-प्रेम में सराबोर है.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शह पर दिया गया है. भाजपा प्रवक्ता ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, हम सभी जानते हैं कि पहलगाम आतंकवादी हमला पाकिस्तान ने कराया था. इस हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. श्री भंडारी ने कहा, मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं कि क्या कोई देशभक्त यह कह सकता है कि आतंकवाद का पोषक मुल्क पाकिस्तान उसके लिए घर जैसा है.
बता दें कि पित्रोदा हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पिछले साल कहा था कि भारत अत्यंत विविधता भरा देश है. पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता.
इस क्रम में कहा था कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं. यह वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है. पित्रोदा के इस बयान पर विवाद काफी बावेला मचा था
सैम पित्रोदा द्वारा विरासत टैक्स पर दिये बयान पर भी हंगामा मचा था. बयान राहुल गांधी की एक टिप्पणी के जवाब में था, जिसमें राहुल ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार में आयी तो एक सर्वे करा कर पता लगाया जाएगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है. इस पर पित्रोदा ने अमेरिका में लगने वाले विरासत टैक्स का जिक्र छेड़ा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment