Search

राहुल गांधी ने फिर एक्स पर पोस्ट किया, चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा

 New Delhi :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लगातार चुनाव आयोग पर हल्ला  बोल रहे हैं. आज शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया,  चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा.  उनका इशारा चुनाव आयोग की ओर था. इससे पहले कल उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को घेरा था. राहुल गांधी ने उन पर लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को रक्षा करने का आरोप लगाया था.  राहुल गांधी ने लिखा.

 सुबह 4 बजे उठो,
36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ,
फिर सो जाओ - ऐसे भी हुई वोट चोरी!

चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा.#VoteChoriFactory pic.twitter.com/pLSKAXH1Eu
 

 

 

 


राहुल गांधी ने आज  गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का 36 सेकेंड का वीडियो साझा किया. लिखा कि सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ,  फिर सो जाओ. ऐसे भी हुई वोट चोरी! चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा.  राहुल गांधी 36 सेकंड के वीडियो में कथित वोट चोरी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दे रहे थे.    

 


गुरुवार शाम को भी राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया था. उसमें नेपाल के हिंसक आंदोलन जेन जी का जिक्र करते हुए लिखा, देश के युवा, देश के छात्र, देश की जेन जी संविधान की रक्षा करेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी रोकेंगे. मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं. जय हिंद!

 
 
  
अहम बात यह है कि राहुल गांधी की वोट चोरी फैक्टरी (प्रेस वार्ता) के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से नकार दिया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि किसी भी आम आदमी का वोट ऑनलाइन हटाया नहीं जा सकता.  

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp