Search

निशिकांत दुबे ने कहा, राहुल की मंशा भारत में गृहयुद्ध भड़काना, जेन जेड हुआ तो परिवारवादी नेता भागते नजर आयेंगे

New Delhi :  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक्स पर जेनरेशन जेड पोस्ट पर  गोड्डा (झारखंड) के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे हमला बोला है. श्री दुबे ने कहा कि  राहुल गांधी भारत में गृहयुद्ध भड़काना चाहते हैं. आरोप लगाया कि वह देश को बांटने के लिए सोरोस फाउंडेशन के साथ काम कर रहे हैं.

 

 

 

अगर भारत में जेनरेशन जेड का उदय होता है, तो कांग्रेस और उसके सहयोगी देश से फरार होते नजर आएंगे. जेनरेशन Z का मतलब है अगली पीढ़ी, युवा और वे कैसे अपने देश के बारे में फैसला लेना चाहते हैं और सरकार बदलना चाहते हैं. जेनरेशन Z भारत में पहले ही ऐसा कर चुका है.

 

अन्ना और अरविंद केजरीवाल का आंदोलन जेनरेशन Z का ही नतीजा था. निर्भया कांड के दौरान 2013 में एक लाख लोग सड़कों पर थे, लेकिन भाजपा ने हिंसा न भड़काने का फैसला किया. राहुल गांधी नेपाल और बांग्लादेश में जो हुआ उससे खुद को जोड़ना चाहते हैं. दोनों जगहों पर जेनरेशन Z भाई-भतीजावाद और परिवारवाद के खिलाफ थी.

 

 

 

जेनरेशन ज़ेड संविधान में संशोधन की मांग कर रही है. बांग्लादेशी जेनरेशन ज़ेड एक इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहती थी, और नेपाली जेनरेशन ज़ेड एक हिंदू राष्ट्र चाहती है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, लेकिन अगर जेनरेशन ज़ेड हिंदू राष्ट्र की मांग करे, तो आप क्या करेंगे?. सिर्फ़ कांग्रेस ही नहीं, उसके सहयोगी दल भी वंशवादी दल हैं.

 

 

राहुल गांधी भारत में गृहयुद्ध भड़काना चाहते हैं. उसी गृहयुद्ध का इस्तेमाल कर नेहरू ने देश का बंटवारा किया था. वह सोरोस फाउंडेशन के साथ मिलकर देश का बंटवारा करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा जेनरेशन ज़ेड के साथ खड़ी है. राहुल गांधी, अखिलेश, स्टालिन, ममता, लालू प्रसाद या तेजस्वी यादव, देश छोड़कर भागते नज़र आयेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp