Ranchi : रिनपास (Rinpas) की महिला मरीज (Female Patient) मौत मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. CJM (चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट) कोर्ट के आदेश के बाद कांके थाना (Kanke Thana) ने इस केस से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
डॉट इन से बात करते हुए कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि रिनपास की महिला मरीज मौत मामले में कार्रवाई करते हुए रिनपास की निदेशक जयति शिमलइ (Jayati Shimlai ) की मिनी एसयूवी कार (ब्रीजा) सीज कर लिया गया है. इसी गाड़ी से मरीज मेहरु निशां दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हुई थी. पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा करने की दिशा में यह कार्रवाई की है. पुलिस इस केस से जुड़े अन्य बिन्दुओं की भी जांच कर रही है. रिनपास के कुछ कर्मचारियों एवं अधिकारियों से भी जानकारी ली गई है. जयति शिमलई की गाड़ी की MVI जांच करायी जायेगी.
डॉट इन से बात करते हुए कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि रिनपास की महिला मरीज मौत मामले में कार्रवाई करते हुए रिनपास की निदेशक जयति शिमलइ (Jayati Shimlai ) की मिनी एसयूवी कार (ब्रीजा) सीज कर लिया गया है. इसी गाड़ी से मरीज मेहरु निशां दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हुई थी. पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा करने की दिशा में यह कार्रवाई की है. पुलिस इस केस से जुड़े अन्य बिन्दुओं की भी जांच कर रही है. रिनपास के कुछ कर्मचारियों एवं अधिकारियों से भी जानकारी ली गई है. जयति शिमलई की गाड़ी की MVI जांच करायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-dead-body-of-a-young-man-found-hanging-from-a-noose-police-engaged-in-investigation/">बेरमो
: फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
: फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
रिम्स में इलाज के दौरान महिला की हुई थी मौत
बता दें कि अप्रैल माह में रिनपास की एक महिला मरीज की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मरीज की मौत के बाद RINPAS ने यह कह दिया कि महिला करंज के पेड़ से गिर गई थी. रिम्स में पुलिस को दिए बयान में रिनपास की नर्सिंग स्टाफ सिस्टर मुनुरेन बारला ने यह बताया था कि विक्षिप्त महिला पेड़ से गिर गई थी. उसे रिम्स में लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि रिनपास के तत्कालीन निदेशक डॉ. सुभाष सोरेन ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जयति शिमलइ से स्पष्टीकरण मांगा था. उनका स्पष्टीकरण मिला भी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी गाड़ी की चपेट में आने से महिला घायल हुई थी जिसके बाद उसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी मौत हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें - सरकार">https://lagatar.in/government-aapke-dwar-programme-camp-will-be-organized-in-11-blocks-of-ranchi-district-and-three-wards-of-municipal-corporation-area-today/">सरकार
आपके द्वार कार्यक्रम : आज रांची जिला के 11 प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्ड में लगेगा शिविर
आपके द्वार कार्यक्रम : आज रांची जिला के 11 प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्ड में लगेगा शिविर
[wpse_comments_template]

Leave a Comment