Search

उर्वरक घोटाला मामला : ईडी ने आरजेडी सांसद एडी सिंह को दिल्ली में किया गिरफ्तार

Patna :  ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली में आरजेडी के राज्यसभा सांसद एडी सिंह को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार ये गिरफ्तारी उर्वरक घोटाला मामले में की गई है.

इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-unknown-youths-body-recovered-from-swarnarekha-river-the-youth-has-deep-wounds/80884/">रांची:

स्वर्णरेखा नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद, युवक के शरीर पर है गहरे जख्म

ईडी की टीम पूछताछ कर रही

गिरफ्तारी के बाद सासंद एडी सिंह का मेडिकल जांच करवाया गया है. मेडिकल जांच के बाद ईडी की टीम उसे पूछताछ कर रही है. ईडी के सूत्रों के अनुसार यह गिरफ्तारी बहुचर्चित उर्वरक घोटाले मामले में की गई है. इसे पहले ही सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था. उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने ये केस टेकओवर किया और आगे इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.दिल्ली, मुंबई समेत 12 राज्यों में छापेमारी की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें - नदियों">https://lagatar.in/jharkhand-people-most-sensitive-to-river-conservation-jharkhand-tops-in-participation-in-ganga-quest-2021/80818/">नदियों

के संरक्षण के लिए झारखंडवासी सबसे संवेदनशील, गंगा क्वेस्ट 2021 में भागीदारी में झारखंड अव्वल

एडी सिंह लालू परिवार के करीबी बताये जा रहे है

राज्यसभा सांसद एडी सिंह लालू परिवार के करीबी बताये जा रहे है. और वो बिजनेसमैन भी हैं. एडी सिंह को राजद ने बिहार से राज्यसभा भेजा है. एडी सिंह लालू के भी करीबी बताये जा रहे है. लालू ने राज्यसभा भेजने के लिए उनके नाम पर भरोसा जताया था.

इसे भी पढ़ें -घाघीडीह">https://lagatar.in/criminal-sujit-sinha-shifted-from-ghagidih-jail-jamshedpur-to-dhanbad-jail/80878/">घाघीडीह

जेल जमशेदपुर से धनबाद जेल शिफ्ट हुआ अपराधी सुजीत सिन्हा

बिहार चुनाव में स्वर्ण वोटरों को साधने की कोशिश की थी

एडी सिंह कांग्रेस नेता अहमद पटेल के भी काफी करीबी बताये जा रहे है. आरजेडी ने बिहार चुनाव से पहले भूमिहार समाज के एडी सिंह को टिकट देकर स्वर्ण वोटरों को साधने की कोशिश की थी. पटना जिले के अंइखन गांव में उनके पास एक हजार बीघा जमीन है. वो रियल एस्टेट में भी काम करते हैं और 13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल का कारोबार है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp