Search

MBBS फाइनल इयर के छात्रों का उग्र प्रदर्शन, रिजल्ट प्रकाशन की मांग पर अड़े

Ranchi: रिम्स (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान), रांची के एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्र परिणाम में हो रही भारी देरी को लेकर गुस्से में हैं. दो महीने पहले परीक्षा संपन्न हो चुकी है, लेकिन रांची विश्वविद्यालय अब तक परीक्षा परिणाम जारी करने में असफल रहा है.नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट के बाहर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का साफ कहना है कि जब तक उन्हें परीक्षा परिणाम नहीं मिल जाता, वे वहीं डटे रहेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे.


छात्रों का आरोप है कि लगभग 60 दिन बीत चुके हैं, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अब तक कोई ठोस जवाब या समयसीमा नहीं दी गई है. इस विलंब से रिम्स के लगभग 180 फाइनल इयर के छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, क्योंकि रिजल्ट के बिना इंटर्नशिप शुरू नहीं हो पा रही है.

 

छात्रों ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले भी प्रदर्शन किया था, जिसके बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची विश्वविद्यालय को जल्द रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दो टूक कहा कि हम जब तक परिणाम नहीं देख लेते, तब तक यहां से नहीं हटेंगे. वहीं इस पूरे मामले पर अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


छात्रों की मांग है कि प्रशासन इस मुद्दे को प्राथमिकता दे और जल्द से जल्द परिणाम घोषित कर उनके भविष्य की अनिश्चितता को समाप्त करे.   

 

वहीं MBBS स्टूडेंट्स के विरोध के बाद एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ संजय सिंह ने कहा कि परीक्षा परिणाम जारी करने में विलंब हुआ है. इसकी लिखित जानकारी नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) और झारखंड मेडिकल काउंसिल (JMC)  को देंगे और 12 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp