: दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी समेत दो गिरफ्तार)
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे अष्टम उरांव
alt="" width="600" height="400" /> भारतीय महिला टीम में कप्तान अष्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली कुमारी, अनिता कुमारी, सुधा अंकिता तिर्की और पूर्णिमा कुमारी का चयन हुआ है. कप्तान अष्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की गुमला की रहने वाली है. वहीं नीतू, अनीता और अंजलि रांची की रहने वाली है. जबकि पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा की रहने वाली है. इसे भी पढ़ें : पारा">https://lagatar.in/para-medical-contract-workers-will-be-exempted-from-the-compulsion-to-pass-10th-class-from-jharkhand-and-get-45-percent-marks/">पारा
मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को झारखंड से 10वीं पास करने और 45 प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्यता से मिलेगी छूट
11 से 30 अक्टूबर तक भारत में होगा मुकाबला
बता दें कि फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 11 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. जो 30 अक्टूबर तक चलेगा. यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर, मडगांव (गोवा) और नवी मुंबई में खेले जायेंगे. भारत के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होंगे. भारतीय कोच थॉमस डेनेरबी ने कहा कि यह सभी के लिए एक नयी स्थिति है. भारत ने इससे पहले कभी विश्व कप नहीं खेला है. यह पूरी तरह से अलग स्तर का खेल होगा. इसे भी पढ़ें : टी20">https://lagatar.in/mission-world-cup-starts-from-today-team-india-leaves-for-australia/">टी20मिशन वर्ल्ड कप आज से शुरू, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए हुई रवाना
ग्रुप ए में भारत के मैच शिड्यूल
11 अक्टूबर : भारत बनाम यूएसए (रात 8 बजे , कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर) 14 अक्टूबर : भारत बनाम मोरक्को (रात 8 बजे, कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर) 17 अक्टूबर : ब्राजील बनाम भारत (रात 8 बजे, कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर)भारतीय महिला अंडर-17 की टीम
- गोलकीपर : मोनालिसा देवी मोइरंगथम, मेलोडी चानू कीशम, अंजलि मुंडा
- डिफेंडर : अस्तम उरांव (कप्तान), काजल, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी हेमम. मिडफील्डर: बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह.
- फॉरवर्ड : अनीता कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी लोकतोंगबम, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता टिर्की.
: इटकी में बस ने एक व्यक्ति को कुचला, चुटिया में युवक ने लगायी फांसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment