Search

झारखंड में 15 IAS अफसरों का तबादला, छवि रंजन NRHM के अभियान निदेशक

Ranchi : राज्य सरकार ने 15 IAS अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को निलंबन मुक्त करते हुए एनआरएचएम के अभियान निदेशक के पद पर पदस्थापत किया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे कुमार रजत को रांची के एसडीओ के पद पर पदस्थापित किया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. 

 

नाम  कहां थे कहां गए
अमिताभ कौशल वाणिज्यकर उत्पाद
अमित कुमार वाणिज्यकर आयुक्त सचिव वाणिज्यकर
राजीव रंजन योजना विकास अपर सदस्य राजस्व पर्षद
अमु इमरान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सचिव वित्त विभाग (व्यय)
छवि रंजन प्रतीक्षारत अभियान निदेशक, एनआरएचएम
उत्कर्ष कुमार एसडीओ रांची उप विकास आयुक्त पश्चिम सिंहभूम
आशीष गंगवार एसडीओ छतरपुर नगर आयुक्त धनबाद
ओम प्रकाश गुप्ता एसडीओ हुसैनाबाद नगर आयुक्त हजारीबाग
सन्नी राज एसडीओ चतरा उप विकास आयुक्त धनबाद
रिया सिंह एसडीओ कोडरमा उप विकास आयुक्त हजारीबाग
अभिनव प्रकाश प्रतीक्षारत एसडीओ सरायकेला
अर्नव मिश्रा प्रतीक्षारत एसडीओर जमशेदपुर
आदित्य पांडेय प्रतीक्षारत एसडीओ हजारीबाग
कुमार रजत प्रतीक्षारत एसडीओ रांची
लोकेश बारंगे प्रतीक्षारत एसडीओ धनबाद

 https://lagatar.in/ramgarh-a-special-ritual-was-performed-on-the-second-anniversary-of-the-consecration-of-the-shri-ram-temple

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp