Search

MPW कर्मचारी संघ के चरणबद्ध आंदोलन का पांचवां दिन, भूख हड़ताल कर जताया विरोध

Ranchi: राज्यभर के एमपीडब्लू कर्मचारी स्थायी समायोजन समेत अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन पर हैं. आंदोलन के पांचवे दिन भूख हड़ताल कर मांगों पर ठोस निर्णय लेने की गुहार राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से कर रहे हैं. गौरतलब है कि एमपीडब्लू कर्मचारी स्थायी समायोजन के आलावा कोरोना काल में जान गंवा चुके 22 कर्मचारियों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है. संघ के आध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि गुरुवार को हुए कैबिनेट की बैठक में सांतवां वेतनमान तो पारित हो गया, लेकिन सरकार ने हमरी दो मांगों को अनसुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमरी सरकार से मांग है कि कोरोना काल में जान गंवाने वाले हमारे 22 कर्मचारियों के आश्रितों को सरकार मुआवजा दे. साथ ही अनुकंपा पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/nearly-93-percent-construction-work-pmay-r-completed-in-jharkhand-but-palamu-is-worst/">झारखंड

में PMAY (R) का करीब 93 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, मगर पलामू सबसे फिसड्डी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp