इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/despite-the-orders-of-the-cm-no-action-was-taken-against-the-police-officer-who-beat-up-the-tribal-youth/">सीएम
के आदेश के बावजूद आदिवासी युवक की पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारी पर नहीं हुई कार्रवाई
टीएमसी विधायकों ने मुझे धक्का दिया और मारा – मनोज तिग्गा
बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सदन के अंदर टीएमसी विधायकों ने उन्हें पहले धक्का दिया और मारपीट की. मनोज तिग्गा ने कहा कि इस घटना में उनकी शर्ट भी फट गयी. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की. इसमें विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी शामिल थे. सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता हंगामा करने लगे. वहीं इस घटना के बाद से बीजेपी के विधायक सीएम ममता बनर्जी पर हमलावार हैं. सदन के अंदर मारपीट की घटना के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष ने लिखा है कि, बंगाल की राजनीति में अब नई गिरावट देखी गई है. इससे आगे लिखा है कि ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद से ही यहां की राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है. जिसका नतीजा है कि बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के अलावा अन्य पर हमला किया गया है. इसे भी पढ़ें -गरीबी">https://lagatar.in/in-terms-poverty-we-have-reached-a-worse-position-than-in-1974-main-stream-media-is-telling-that-all-is-well/">गरीबीके मामले में हम 1974 से भी खराब स्थिति में पहुंच गये हैं, मेन स्ट्रीम मीडिया बता रहा सब चंगा है [wpse_comments_template]

Leave a Comment