Search

बंगाल विधानसभा में BJP व TMC विधायक में हुई मारपीट, असित मजूमदार अस्पताल में भर्ती, 5 विधायक सस्पेंड

Kolkata : बंगाल विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हुई है. जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार आपस में भिड़ गये. जिसमें असित मजूमदार घायल हो गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद बंगाल विधानसभा से शुभेंदु अधिकारी के साथ पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड किया गया है. बीजेपी के जो विधायक सस्पेंड किये गये हैं उनमें, शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन हैं. इन सभी विधायकों को अगले आदेश तक सस्पेंड किया गया है. गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और सोमवार को सत्र का आखिरी दिन था. लेकिन सदन के अंदर आखिरी दिन मारपीट की घटना हो गयी. मारपीट की इस घटना के बाद बीजेपी के सभी विधायक सदन के बाहर आ गये. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया है कि वे बीरभूम हिंसा पर सदन में चर्चा चाहते थे. लेकिन इसपर हंगामा के बाद कथिच रूप से टीएससी विधायकों ने धक्कामुक्की और मारपीट की. इस घटना के बाद बीजेपी की ओर से मारपीट की वीडियो भी जारी की गयी है. https://twitter.com/amitmalviya/status/1508333203530018816

इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/despite-the-orders-of-the-cm-no-action-was-taken-against-the-police-officer-who-beat-up-the-tribal-youth/">सीएम

के आदेश के बावजूद आदिवासी युवक की पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारी पर नहीं हुई कार्रवाई

टीएमसी विधायकों ने मुझे धक्का दिया और मारा – मनोज तिग्गा

बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सदन के अंदर टीएमसी विधायकों ने उन्हें पहले धक्का दिया और मारपीट की. मनोज तिग्गा ने कहा कि इस घटना में उनकी शर्ट भी फट गयी. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की. इसमें विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी शामिल थे. सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता हंगामा करने लगे. वहीं इस घटना के बाद से बीजेपी के विधायक सीएम ममता बनर्जी पर हमलावार हैं. सदन के अंदर मारपीट की घटना के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष ने लिखा है कि, बंगाल की राजनीति में अब नई गिरावट देखी गई है. इससे आगे लिखा है कि ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद से ही यहां की राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है. जिसका नतीजा है कि बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के अलावा अन्य पर हमला किया गया है. इसे भी पढ़ें -गरीबी">https://lagatar.in/in-terms-poverty-we-have-reached-a-worse-position-than-in-1974-main-stream-media-is-telling-that-all-is-well/">गरीबी

के मामले में हम 1974 से भी खराब स्थिति में पहुंच गये हैं, मेन स्ट्रीम मीडिया बता रहा सब चंगा है
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp