Search

बोड़ाम में डायन कहकर मारपीट, 21 पर नामजद प्राथमिकी

Jamshedpur ( Ashok Kumar) : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन डायन कहकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आते रहते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला बोड़ाम के सीमागोड़ा गांव से सामने आया है. डेढ़ माह पहले दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की घटना घटी थी. मामले में दोनों पक्ष के लोग घायल हुये थे. एक पक्ष की ओर से घटना के बाद ही मामला थाने में दर्ज कराया गया था. दूसरा पक्ष कोर्ट की शरण में गया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर बोड़ाम पुलिस ने 18 अगस्त को 21 नामजद समेत 40-50 अज्ञात को आरोपी बनाते हुये मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-used-in-bank-of-india-robbery-recovered-in-unclaimed-condition/">जमशेदपुर:

बैंक ऑफ इंडिया डकैती कांड में प्रयुक्त बाइक लावारिस हालत में बरामद

ये हैं आरोपी

मामले में गिड्डू माझी के बयान पर सुधीर मार्डी, शीतल मुर्मू उर्फ बुधु मुर्मू, लाल मोहन मुर्मू, सोम हेंब्रम उर्फ टकलो, बुधु मुर्मू, छुटूलाल मुर्मू, चक्रधर मुर्मू, सुकु हांसदा, लेदरा हांसदा, लोला बेसरा, चुनकू बेसरा, गुरुचरण टुडू, सराको मुर्मू, मानसिंह, रंजीत बेसरा, विष्णुपद महतो, बबलु बेसरा, पालू हेंब्रम, पाले हेंब्रम, पुरन सोरेन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में 40-50 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है.

8 जुलाई की रात 9 बजे घटी थी घटना

घटना के बारे में बोड़ाम पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से पहले से ही विवाद चला आ रहा था. विवाद के कारण ही दोनों पक्ष के लोगों के बीच नहीं बनती थी. 8 जुलाई की रात 9 बजे दोनों पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गये थे. दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुई थी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी. पहले पक्ष की ओर से थाने में जो मामला दर्ज कराया गया था उसमें सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-team-behind-koda-gang-in-bank-of-india-robbery/">जमशेदपुर:

बैंक ऑफ इंडिया डकैतीकांड में पुलिस टीम को कोड़ा गैंग के पीछे लगाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp