Search

दस से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियानः लातेहार सीएस

Latehar: आगामी दस अगस्त से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. सीएस ने बताया कि जिले के 921 ग्रामों में सात लाख 93 हजार 685 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाइयों खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 124 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 1054 बूथ बनाये गये हैं. बताया कि इसके लिए डीईसी एवं आईभरमेंक्टिन की 1984214 एवं एलबेंडोजेल की 902410 गोलियों की आवश्यकता है. सीएस ने आगे कहा कि फाइलेरिया का कोई इलाज नहीं है. जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है. इसके लिए 10 अगस्त को लातेहार सदर अस्पताल परिसर से अभियान की शुरुआत की जाएगी. सीएस ने कहा कि 11 अगस्त से सेविका व स्वास्थ्य सहिया द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवाई खिलाई जाएगी. यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने अभियान में स्कूली बच्चों को भी जोड़ने एवं प्रत्येक स्कूल में उक्त दवाइयां खिलाने एवं जागरूकता को लेकर जानकारी देने की बात कही. प्रेस वार्ता में डीआरसीएचओं डॉ अनिल कुमार, बीवीडी सुनील कुमार सिंह, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार गुप्ता, प्रोग्राम लीडर तनीमा घोष, विक्रम कुमार व जेवियर हेमंत समेत कई लोग मौजूद थे. मौके पर फाइलेरिया रोधी पोस्टर का विमोचन किया गया. इसे भी पढ़ें - 36">https://lagatar.in/assistant-policemen-who-have-been-protesting-for-36-days-have-been-ordered-to-vacate-morhabadi-ground/">36

दिनों से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को मोरहाबादी मैदान खाली करने का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp