Search

फिल्म हीरोपंती के विलेन रांझा विक्रम सिंह चेक बाउंस केस में दोषी करार

Ranchi : बॉलीवुड एक्टर रांझा विक्रम सिंह को रांची सिविल कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में दोषी करार दे दिया है. सिविल कोर्ट की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दिव्या राघव की कोर्ट ने विक्रम रांझा को एक करोड़ रुपए निलोय कुमार झा को देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यदि रांझा विक्रम सिंह एक करोड़ रुपए का भुगतान नहीं करते तो उन्हें एक वर्ष सश्रम कारावास की सजा होगी.  

 

एक्टर रांझा विक्रम सिंह बॉलीवुड के अलावा कई तेलगु और पंजाबी मूवी में भी काम कर चुके हैं. बॉलीवुड की हिट फिल्म हीरोपंती में इन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. शिकायतकर्ता निलोय कुमार झा के मुताबिक रांझा विक्रम सिंह ने बॉलीवुड मूवी फौजी कॉलिंग बनाने के नाम पर दो करोड़ 6 लाख रुपया लिया था.

 

पैसे की लेनदेन साल 2019 में हुई थी. पैसे की मांग करने पर रांझा विक्रम सिंह ने 1 करोड़ का चेक शिकायतकर्ता को दिया था  जो बाउंस हो गया किया. जिसके बाद साल 2021 में शिकायतकर्ता ने एक्टर के  खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp