Latehar : झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से लातेहार जिला वासी मर्माहत हैं. जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में पदाधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी.
डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन संघर्ष से भरा रहा. वे आदिवासी समाज के अधिकार व सम्मान के लिए समर्पित रहे. उन्होंने झारखंड राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका निधन संपूर्ण राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. इस अवसर पर डीडीसी सैयद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास समेत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment